स्पीकर बिरला कोटा प्रवास पर, पौधारोपण महाभियान का करेंगे शुभारंभ

0
260

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरूवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला गुरूवार तड़के 3.20 बजे इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे सुबह 9 बजे से छावनी चौराहे स्थित चंदीराम होटल में पौधारोपण महाभियान की तैयारियों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला शुक्रवार को सुबह 10 बजे से कैंप कार्यालय में आमजन से मिलेंगे। अगले दिन शनिवार को शाम 5.30 बजे वे झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी को हरा-भरा बनाने के लिए वृहद स्तर पर चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे। वे शनिवार रात ही मेवाड़ एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।