हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 604 अंक चढ़कर 52,855 और निफ्टी 15,700 पर

0
182

मुंबई। ग्लोबल बाजारों के मजबूत संकेतों से शुक्रवार को भारतीय बाजार के हरे निशान में खुले हैं। सेंसेक्स पिछले दिन की तुलना में 604 अंक ऊपर चढ़कर 52855 पर और निफ्टी 15700 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में इंडसइंड बैंक, ONGC, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ICICI बैंक और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 1-3 % की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज सेंसेक्स 388 अंक की बढ़त के साथ 52,654.24 पर और निफ्टी 100 की बढ़त के साथ 15,657.40 पर खुला।

SGX NIFTY में 100 अंक की तेजी से भारतीय बाजार के हरे निशान में रहने का अनुमान है। इस बीच, अमेरिकी बाजार में भी कल अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। ज्यादातर एशियाई बाजार भी हरे निशान में बंद हुए हैं। गुरुवार को वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ था।