कोटा मंडी/ सोयाबीन और मूंग 200 रुपये मंदा, सरसों 100 रुपये तेज बिकी

0
215

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को आवक की कमी से गेहूं 25 रुपये प्रति क्विंटल सुधर गए। घटे भाव पर लिवाली निकलने से सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिकी। कमजोर उठाव से सोयाबीन और मूंग 200 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 25000 बोरी की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 12000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल दडा 19250 से 2025 गेहूं एवरेज 2025 से 2125 बेस्ट टुकड़ी 2100 से 2300 जौ 2300 से 2700 ज्वार 1400 से 4000 मक्का लाल 2050 से 2350 मक्का सफेद 2100 से 2450 रुपये प्रति क्विंटल।

धान सुगंधा 3400 से 3651 धान पूसा 1(DP) 3600 से 3601 धान (1509 ) 3700 से 4000 धान (1718) 4000 से 4400 धान (1121) 3800 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 6000 से 6550 सोयाबीन बीज क्वालिटी 6600 से 6800 सरसों 6000 से 6600 अलसी 6000 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल।

मसूर 5000 से 5700, मूंगहरा 5300 से 5950 चना देशी नया बेस्ट 4400 से 4450 चना देशी मिडियम 4200 से 4350 चना पेप्सी नया 4000 से 4401 चना मौसमी 4100 से 4250 चना कांटा नया 4100 से 4250 उड़द 2500 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया पुराना 8500 से 9300 ईगल 9000 से 97000 नया बादामी धनिया 9700 से 9800 नया ईगल 9800 से 10200 नया रंगदार 10500 से 12900 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 300 से 3000 लहसुन बेस्ट 3500 से 4000 ग्वार 4800 से 5100 मैथी 4400 से 5400 कलौंजी 10000 से 13500 रुपये प्रति क्विंटल।