RBI के नतीजों के बाद बाजार हरे निशान पर, सेंसेक्स 55,191 एवं निफ्टी 16,439 पर

0
131

मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शेयर बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स-निफ्टी अब हरे निशान पर आ गए हैं। बीएसई का सेंसेक्स जहां 84.32 अंक सुधर कर 55,191.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, तो वहीं एनएसई का निफ्टी 22.95 अंक बढ़कर 16,439.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले शेयर बाजार की शुरुआत आज अच्छी रही। बुधवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 238 अंकों के फायदे के साथ 55,345 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की, लेकिन चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर आ गए।

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ खुला था। बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 568 अंक टूटकर 55,107 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153 अंक फिसलकर 16,416 के स्तर पर बंद हुआ।