राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट आज

0
475

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट आज दोपहर 12:15 बजे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in पर जारी होगा।

राजस्थान बोर्ड आर्ट्स के साथ-साथ आज वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा परिणाम भी जारी करेगा। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स ( Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 ) के करीब 6 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। साइंस और कॉमर्स रिजल्ट की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। टॉपरों के नामों का ऐलान नहीं होगा।

आर्ट्स और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा परिणाम आज आने की जानकारी शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने रविवार को ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, ‘माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला संकाय और वरिष्ट उपाध्याय का परीक्षा परिणाम सोमवार दोपहर 12.15 बजे घोषित किया जा रहा है।

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 – परिणाम चेक करने का Direct Link

बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री जारी करेंगे परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी कला और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम सोमवार यानी आज दोपहर 12:15 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री यह परीक्षा परिणाम बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सैकंडरी कला वर्ग की परीक्षा में 6,52,610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www. rajeduboard. rajasthan.gov. in पर उपलब्ध होगा।