नई दिल्ली । अगर आप भी वॉट्सऐप पर स्टिकर और GIF का उपयोग करना पसंद करते हैं, तो अपनी फोटो को वॉट्सऐप स्टिकर में बदल सकेंगे। इसके लिए आपको वॉट्सऐप में स्ट्रेंजर थिंग्स स्टिकर पैक डाउनलोड करना पड़ेगा।
वो फोटो जिन्हें उन्होंने अपने फोन के कैमरों का उपयोग करके क्लिक किया है, उन्हें स्टिकर में बदल सकते हैं। यह सुविधा केवल वॉट्सऐप वेब और वॉट्सऐप के डेस्कटॉप-आधारित ऐप में उपलब्ध है। इसके अलावा वॉट्सऐप यूजर्स इसके स्टिकर मेकर फीचर का इस्तेमाल अपनी इमेज को एनिमेटेड स्टिकर्स में बदलने के लिए नहीं कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि, भले ही वे अपनी फोटो के साथ क्रिएटिविटी कर सकते हैं, लेकिन इन स्टिकर में एनीमेशन नहीं जोड़ सकते है। आइये जानते हैं कि आप वॉट्सऐप वेब या डेस्कटॉप के लिए वॉट्सऐप पर अपनी फोटो को स्टिकर में कैसे बदल सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें
- वॉट्सऐप खोलें और फिर कोई भी चैट विंडो खोलें।
- विंडो के निचले दाएं कोने में मैसेज बार में दिखाई देने वाले स्टिकर विकल्प पर टैप करें।
- अब सबसे नीचे स्टिकर आइकन पर टैप करें और फिर स्टिकर बार के ऊपर ‘प्लस’ आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद स्ट्रेंजर थिंग्स स्टिकर पैक पर टैप करें
- फिर डाउनलोड बटन पर टैप करें।
अपनी फोटो को वॉट्सऐप स्टिकर में कैसे बदलें
- सबसे पहले अपने पीसी पर वॉट्सऐप वेब या डेस्कटॉप के लिए वॉट्सऐप खोलें।
- वह चैट खोलें जिसमें आप स्टिकर साझा करना चाहते हैं।
- विंडो के निचले बाएं कोने पर पेपरक्लिप आइकन पर क्लिक करें।
- अब फ़ोटो और वीडियो विकल्प के ठीक ऊपर दिखाई देने वाले स्टिकर विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस फोटो का चयन करें जिसे आप स्टिकर में बदलना चाहते हैं।
- ऐसा करने के बाद, सभी एडिटिंग टूल के साथ एक नई विंडो खुल जाएगी।
- इसमें जाकर फोटो में जरूरी बदलाव करें।
- अब सबसे नीचे एक संदेश लिखें और सेड बटन दबाएं।