नई दिल्ली। ऑनर (Honor) कंपनी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Honor 70, Honor 70 Pro और Honor 70 Pro Plus को सोमवार को लॉन्च कर दिया है। ऑनर 70 प्रो 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। व
हीं, ऑनर 70 प्रो प्लस को भी कंपनी ने 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इन नए डिवाइसेज की शुरुआती कीमत 3699 युआन (करीब 43 हजार रुपये) है। कंपनी के ये लेटेस्ट फोन 100 वॉट फास्ट चार्जिंग और 54 मेगापिक्सल के मेन कैमरे से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर और स्पेसिफिकेशन: कंपनी इन फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रही है। ऑनर 70 प्रो में मिलने वाला डिस्प्ले फुल एचडी+ और 70 प्रो प्लस का डिस्प्ले QHD+ रेजॉलूशन के साथ आता है। दोनों हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन्स में 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।
प्रोसेसर के तौर पर ऑनर 70 प्रो में डाइमेंसिटी 8000 चिपसेट दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ नई सीरीज का प्रो प्लस वेरिएंट डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इन फोन में पिल-शेप रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए है। फोन में मिलने वाला प्राइमरी कैमरा 54 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा दोनों फोन के रियर में एक 50 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है।
दोनों फोन में सेल्फी के लिए कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इन नए स्मार्टफोन्स में 4600mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो दोनों फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और 5G जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
ऑनर 70 और 70 प्रो प्लस के साथ कंपनी ने ऑनर 70 को भी चीन में लॉन्च किया। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2699 युआन (31,400 रुपये) है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G+ दे रही है। इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 54 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन 4800mAh की बैटरी से लैस है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।