सेंसेक्स 632 अंक उछल कर 54,885 के स्तर पर बंद, निफ्टी 16,300 के पार

0
177

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन कारोबार के अंत में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 632 अंक या 1.17 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 182 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,352 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 442 अंक या 0.81 फीसदी बढ़कर 54,695 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 138 अंक या 0.86 फीसदी उछाल के साथ 16,308 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के साथ लगभग 1409 शेयरों में तेजी और 336 शेयरों में गिरावट आई थी।

पारादीप फॉस्फेट 5% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ
पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर की दलाल स्ट्रीट पर अच्छी शुरुआत रही। NSE पर फर्टिलाइजर कंपनी का शेयर 44 रुपए प्रति शेयर पर खुला, जो इसके इश्यू प्राइस 42 रुपए से 2 रुपए या 4.8% ज्यादा है। पारादीप के शेयर BSE पर 3.7% के प्रीमियम पर 43.6 रुपए प्रति शेयर पर शुरू हुए।