हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 216 अंक सुधर कर 53965, निफ़्टी 16073 पर

0
258

मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 315 अंक या 0.59 फीसदी की बढ़त लेते हुए 54,065 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंजे का निफ्टी 91 अंक या 0.57 फीसदी तेजी लेते हुए 16,117 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ लगभग 1160 शेयरों में तेजी आई, 499 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस समय सुबह 9:36 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 216.73 अंक सुधर कर 53,965.99 और निफ़्टी 47.55 अंक बढ़कर 16,073.35 पर कारोबार कर रहा है।

कल सेंसेक्स 303 अंक गिरकर बंद हुआ था
बीते कारोबार सत्र में बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 303 अंक या 0.56 फीसदी टूटकर 53,749 के स्तर पर बंद हुआ था।