मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार कारोबार के अंत में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। खास बात यह रही कि देश के सबसे बड़े एलआईसी के आईपीओ की फ्लॉप लिस्टिंग का बाजार पर असर नहीं दिखा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1345 अंक या 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 417 अंक या 2.63 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,259 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 262 अंक की उछाल के साथ 53,236 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 87 अंक की तेजी लेते हुए 15,929 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था।
बाजार खुलने के साथ लगभग 1429 शेयरों में तेजी, 299 शेयरों में गिरावट और 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। आज सबसे ज्यादा तेजी बैंक और मेटल शेयर में है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर रिकॉर्ड लो 77.69 पर पहुंचा। सेंसेक्स में टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर में तेजी और NTPC, पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट रही।
फार्मा और रियल्टी सेक्टर में तेजी
निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। इसमें सबसे ज्यादा बढ़त मेटल में 4% है। वहीं IT, FMCG में 1% से ज्यादा की बढ़त है। जबकि PSU बैंक, रियल्टी, बैंक, ऑटो, फार्मा, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विस के स्टॉक्स फ्लैट में चल रहे हैं।