कोटा। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ‘एक्सप्रेस कार लोन’ (express car loan) लॉन्च किया है । मौजूदा और गैर-ग्राहकों के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल नई कार ऋण यात्रा (digital new car loan journey) को शुरू किया हैं।
बैंक ने देश भर के ऑटोमोबाइल डीलरों के साथ अपने ऋण आवेदन को एकीकृत किया है। इस उद्योग की पहली सुविधा से देश में कार वित्तपोषण के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है।
एचडीएफसी बैंक ने कार खरीदारों के लिए एक व्यापक, तेज, अधिक सुविधाजनक और समावेशी डिजिटल यात्रा तैयार की है। यह कार खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने और अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित देश भर में कार बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करेगा।