मुंबई। मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। इस समय सेंसेक्स 14.97 अंक फिसल कर 54,455.70 पर और निफ़्टी 19.15अंक गिरकर 16,282.70 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला 108 अंक या 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 54,579 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 29 अंक या 0.18 फीसदी ऊपर 16,331 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
आज बैंकिंग शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बाजार खुलने के साथ लगभग 1304 शेयरों में तेजी आई, 659 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कल सेंसेक्स 364 अंक टूटकर बंद हुआ था
बीते कारोबारी दिन सोमवार को जोरदार गिरावट के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364 अंक या 0.67 फीसदी फिसलकर 54,471 के स्तर पर, जबकि निफ्टी सूचकांक 109 अंक या 0.67 फीसदी टूटकर 16,302 के स्तर पर बंद हुआ।
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट
BSE के स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। स्मॉलकैप इंडेक्स 16 अंक लुढ़ककर 16 पर खुला। हालांकि मिडकैप इंडेक्स 22 अंक की बढ़त के साथ 22,718 पर खुला।
रेनबो मेडिकेयर की लिस्टिंग आज
आज रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर के IPO की लिस्टिंग होगी । इश्यू प्राइस 542 रुपए प्रति शेयर है । IPO 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।