नई दिल्ली। Neet PG 2022: नीट पीजी 2022 परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया है और यह तय समय अनुसार 21 मई को ही कराई जाएगी, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस बात की पुष्टि की है। पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने शनिवार को उम्मीदवारों को फेक नोटिस के बारे में आगाह किया जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा था। उस फेक नोटिस में कहा गया कि पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एग्जामिनेशन (NEET PG 2022) को 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
पीआईबी (PIB) ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि सोशल मीडिया पर एक फेक नोटिस इश्यू किया गया है जिसमें कहा जा रहा है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी की परीक्षा की तारीख को बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया है। पीआईबी ने आगे कहा कि परीक्षा स्थगित नहीं की गई है और तय समय के अनुसार यानी 21 मई को होगी।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी का संचालन करता है। 15,000 से अधिक नीट पीजी (NEET PG) उम्मीदवारों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मेमोरेंडम सौंपा, जिसमें उनसे परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया गया था। एक मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी 2021 के लिए चल रही काउंसलिंग के साथ टकराव का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया।