कोटा। देश भर में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से निपटने में यूजर्स की मदद के लिए एलपीजी सिलिंडर बुकिंग (Lpg Cylinder Booking) और उसके भुगतान पर पेटीएम (Paytm) की स्वत्वाधिकारी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने आज दो रोमांचक कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। पेटीएम ऐप (paytm App) पर दोनों ऑफर पहले से ही लाइव हैं।
नए यूजर्स के लिए यह ऑफर पहली एलपीजी गैस सिलिंडर बुकिंग या पेटीएम के माध्यम से मौजूदा बुकिंग के भुगतान पर 50 रुपये से 1000 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका देता है। उन्हें केवल लेनदेन के दौरान प्रोमो कोड फर्स्टगैस दर्ज करना है। अन्य कैशबैक ऑफर सभी मौजूदा यूजर्स पर लागू होता है, जहाँ एलपीजी सिलिंडर बुक करते समय प्रोमो कोड जीएएस1000 दर्ज करके 10 से 1,000 रुपये तक का कैशबैक जीत सकते हैं।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “पेटीएम में भुगतानों और वित्तीय सेवाओं के साथ यूजर्स को उनके दैनिक जीवन में सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें सभी प्रकार की यूटिलिटी भुगतान से लेकर ऋण, स्वास्थ्य सेवा और अनेक दूसरे भुगतान शामिल हैं। हमने देश भर में गैस की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने में मदद करने के लिए अपने नए और मौजूदा यूजर्स के लिए एलपीजी सिलिंडर बुकिंग और भुगतान पर दो नए कैशबैक ऑफर पेश किए हैं।
पेटीएम यूजर्स को गैस सिलिंडर बुक करने के अलावा देश भर में 25 से अधिक प्रदाताओं द्वारा दिए गए पाइप गैस कनेक्शन के लिए भुगतान करने की सुविधा प्राप्त होती है। पेटीएम उपयोगकर्ताओं को मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली, अपार्टमेंट, पानी, केबल टीवी और अन्य सहित कई यूटिलिटी बिल के भुगतान के साथ सशक्त बनाता ह