सरकार को GST से रेकॉर्ड कमाई, अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ का कलेक्शन

0
418

नई दिल्ली। सरकार के जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) ने एक बार फिर सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सरकार को अप्रैल में जीएसटी के जरिए 1.68 लाख करोड़ रुपये की रेकॉर्ड कमाई हुई है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि आर्थिक गतिविधियों बेहतर हुई हैं। इससे पहले मार्च 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर था। इस तरह अप्रैल का जीएसटी कलेक्शन मार्च की तुलना में करीब 25 हजार करोड़ रुपये अधिक है।

अप्रैल के महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से 33,159 करोड़ रुपये सीजीएसटी है और बाकी का एसजीएसटी 41,793 करोड़ रुपये है। इसमें आईजीएसटी 81,939 करोड़ रुपये है, जबकि सेस 10,649 करोड़ रुपये है।

अप्रैल 2022 के लिए रेवेन्यू पिछले साल इसी अवधि की तुलना में करीब 20 फीसदी अधिक है। पिछले महीने तमाम चीजों के आयात से जमा हुआ रेवेन्यू करीब 30 फीसदी अधिक है, वहीं घरेलू चीजों से जमा रेवेन्यू 17 फीसदी है। यह पहली बार है जब जीएसटी कलेक्शन ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इस महीने सबसे अधिक जीएसटी 20 अप्रैल 2022 को मिला।