दिल्ली बाजार/ सरसों, सोयाबीन समेत अधिकांश खाद्य तेलों में तेजी

0
276

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली बाजार में शुक्रवार को मांग बनी रहने से सरसों तेल-तिलहन और सोयाबीन तेल कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। तिल तेल और मक्का खल को छोड़कर अन्य सभी खाद्य तेलों एवं तिलहनों में तेजी का रुख देखा गया।

सूत्रों ने बताया कि प्रमुख खाद्य तेल उत्पादक देश इंडोनेशिया में खाद्य तेल के निर्यात पर पाबंदी लगने की अफवाह के जोर पकड़ने से शिकागो एक्सचेंज में 3.5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। इसकी वजह से घरेलू स्तर पर सभी खाद्य तेलों में मजबूती रही।

सबसे ज्यादा 350 रुपये क्विंटल की तेजी सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली में देखी गई। इसी तरह सरसों तेल दादरी का भाव 300 रुपये प्रति क्विंटल तक चढ़ गया। पामोलीन आरबीडी दिल्ली के भाव में भी 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त रही। मूंगफली तेल भी 115 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। सूत्रों के मुताबिक, सरसों तेल का भाव अभी आयातित तेल की तुलना में सस्ता बना हुआ है। वहीं मूंगफली भी सूर्यमुखी से सस्ता है। शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,565-7,615 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,960 – 7,095 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल।बी मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,650 – 2,840 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,420-2,495 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,455-2,570 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,100 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 15,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 7,700-7,750 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 7,400-7,500 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।