Vivo X80 स्मार्टफोन सीरीज 25 अप्रैल को होगी लॉन्च, स्पेसिफिकेशन लीक

0
195

नई दिल्ली। Vivo X80 स्मार्टफोन Series को 25 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वीवो की ये अगली फ्लैगशिप सीरीज के अंतर्गत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन्स उतारेगी। पहला Vivo X80, दूसरा Vivo X80 Pro और तीसरा Vivo X80 Pro Plus। बता दें कि लॉन्च से पहले वीवो एक्स80 प्रो के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

Vivo X80 Pro स्पेसिफिकेशन
टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने 91मोबाइल्स के साथ मिलकर आगामी वीवो स्मार्टफोन के फीचर्स लीक किए हैं। लीक के अनुसार, फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जो 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 2K (क्वाड-एचडी) रिजॉल्यूशन के साथ उतारा जा सकता है।

कैमरा सेटअप :फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है।

रियर कैमरा 5x ऑप्टिकल और 60x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन 80 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा जा सकता है।

ऑक्टा-कोर प्रोसेसर : स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Vivo Mobile फोन में Snapdragon 8 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR5X रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का साथ मिल सकता है।

कीमत: फोन के दो वेरिएंट्स आने की उम्मीद है, पहला 8GB+256GB और दूसरा 12GB+256GB वेरिएंट। कहा जा रहा है कि कीमत 47 हजार से शुरू हो सकती है जो 55 हजार तक जा सकती है।