मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी निवेशकों की मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 388 अंक या 0.66 फीसदी टूटकर 58,576 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक 145 अंक या 0.82 फीसदी फिसलकर 17,530 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 345 अंक की गिरावट के साथ 58,619 के स्तर खुला था, जबकि एनएसई का निफ्टी 106 टूटकर 17,569 के स्तर पर खुला था।
मिडकैप और स्मॉल कैप में भी गिरावट
BSE के मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 400 पाइंट से ज्यादा की गिरावट रही। मिडकैप में वरुण बिवरेज, पीआई इंडस्ट्री, टोरेंट फार्म, राजेश एक्सपो और गोदरेज इंडिया सहित 10 शेयर्स में मामूली बढ़त रही। जबकि यूनियन बैंक, टाटा कॉम्यूनिकेशन, आईडियास जील, माइंड ट्री, बजाज होल्डिंग, रुचि सोया और नौकरी के स्टॉक्स में गिरावट है। स्मॉल कैप में सेंडर मैंग्नीज, धर्मसी मोरारजी केमिकल, जस्ट डायल, डावत, सुर्योदय के शेयर में तेजी है।