सेंसेक्स 575 अंक टूटकर 59,035 और निफ्टी 17,700 से नीचे बंद

0
141

मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 575 अंक टूटकर 59,035 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151 अंक फिसलकर 17,665 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक ने 309 अंक की गिरावट के साथ 59,301 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी सूचकांक ने 79 अंक फिसलकर 17,728 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1565 शेयरों में तेजी, 548 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि 84 शेयर अपरिवर्तित रहे।

फार्मा और रियल्टी स्टॉक्स में तेजी
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 इंडेक्स में गिरावट और 2 में बढ़त रही। इसमें आईटी, मीडिया और मेटल में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक में भी गिरावट है। जबकि फार्मा और रियल्टी में मामूली बढ़त रही।

मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में गिरावट
BSE का मिडकैप इंडेक्स 105.98 अंको की गिरावट के साथ 25,069.81 पर बंद हुआ। साथ ही स्मॉल कैप इंडेक्स भी 221.24 अंक (0.75%) की गिरावट के साथ 29,474.70 पर बंद हुआ। मिडकैप में यस बैंक (15.57%), BEL (6.55%), रुचि सोया (3.86%), HAL (3.99%), BHEL (2.56%), टाटा पावर (1.43%) की बढ़त में रहे। जबकि अडाणी पावर (4.99%), बैंक इंडिया, सुप्रीम इंडिया (2.81%) और IDBI (2.25%) के स्टॉक्स में गिरावट रही। स्मॉल कैप में रेणुका, BLS, DCB बैंक, अतुल ऑटो में बढ़त रही।

NTPC के शेयर उच्चतम स्तर पर पहुंचे
सरकारी कंपनियों NTPC और पावरग्रिड के शेयरों ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में NTPC 17% चढ़ा है, इसका शेयर गुरुवार को 158 रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह पावरग्रिड कॉर्पोरेशन 0.4 प्रतिशत बढ़कर 237.30 रुपए से बढ़कर 239.80 रुपए हो गया। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर में 10.7% की तेजी आई है।