One Nation One Ration Card: अब देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन, जानिए कैसे

0
304

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड (one nation one ration card) प्लान की शुरुआत कर दी है, इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जो अपने जीवन के लिए एक स्थान से नए स्थान पर प्रवास करते हैं। यह पहल राज्य के स्वामित्व वाली राशन सर्विस को आसान बनाती है और राशन कार्ड होल्डर्स को उनकी सुविधा के मुताबिक सिंगल राशन कार्ड का इस्तेमाल करने में मदद करती है।

इस सेवा के लिए सरकारी ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है। राशन कार्ड होल्डर्स का उपयोग पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम जिसे पीडीएस के रूप में जाना जाता है उसके जरिए अनाज और खाद्य सामग्री पाने के लिए किया जाता है। मगर जब कोई राशन कार्ड होल्डर कई राज्यों की यात्रा करते हैं तो उन्हें पीडीएस लाभ पाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब मेरा राशन ऐप के जरिए समस्या का समाधान किया जाएगा, जहां लाभार्थियों को देश भर में राशन कार्ड सर्विस मिलेंगी।

राशन कार्ड डाउनलोड करने करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए:

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
  • सर्च बटन पर क्लिक कीजिए और मेरा राशन ऐप टाइप कीजिए
  • सेंट्रल एपीडीएस टीम द्वारा अपलोड किए गए इंस्टॉल बटन पर टैप कीजिए
  • अब ऐप ओपन कीजिए और यहां आपको बताया जाएगा कि यह ऐप काम कैसे करती है।

मेरा राशन ऐप की खासियत

  • रजिस्ट्रेशन: यूजर्स सबमिट बटन पर क्लिक करके राशन कार्ड नंबर प्रदान करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • अपनी पात्रता को जानें: अपनी पात्रता जानने के लिए दो ऑप्शन दिए गए हैं। राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर ऑप्शन का चयन करें।
  • नजदीकी राशन की दुकानें: यूजर्स फोन पर अपनी लोकेशन को इनेबल करके अपने पास स्थित राशन की दुकानों के बारे में जान सकते हैं।
  • ओएनओआरसी: यूजर्स एक राष्ट्र एक राशन कार्ड सर्विस वाले राज्यों को भी चेक कर सकते हैं।
  • मेरी ट्रांजेक्शन: राशन कार्ड नंबर दर्ज करके लाभार्थी ट्रांजेक्शन डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पात्रता मानदंड: आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर का उपयोग करके कार्ड होल्डर की पात्रता को चेक किया जा सकता है।
  • आधार सीडिंग: आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर प्रदान करने की उसी तरीके से आधार सीडिंग भी की जा सकती है।
  • सुझाव और प्रतिक्रिया: लाभार्थी अपने मोबाइल नंबर और कार्ड नंबर शेयर करके प्रदान की जाने वाली सर्विस पर रेट और फीडबैक दे सकते हैं।
  • लॉगिन: लॉगिन वर्तमान राज्य के अधिकारियों द्वारा किया जाता है जहां आप यूजरनेम और पासवर्ड के साथ रह रहे हैं।
  • एफपीएस फीडबैक: उचित मूल्य के रूप में जानी जाने वाली लाइसेंस प्राप्त दुकान को ऐप पर एफपीएस फीडबैक के जरिए कमेंट के साथ फीडबैक भी दिया जा सकता है।

यूजर्स को सभी लाभ मिलेंगे। वे अपने वर्तमान ट्रांजेक्शन और अपने अधिकार की डिटेल्स को चेक कर सकते हैं। शुरुआत में ऐप में सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी थी, लेकिन अब इसमें 10 भाषाएं और जोड़ी गई हैं।