नई दिल्ली। रियलमी कम्पनी ने अपना नया टैबलेट Realme Pad Mini लॉन्च किया है। यह कंपनी के रियलमी पैड का किफायती वर्जन है। इसमें 8.7 इंच का डिस्प्ले, Unisoc T616 प्रोसेसर, 6400mAh की बैटरी और दो कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स: Realme का नया एंड्रॉइड टैबलेट 8.7 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके चारों ओर काफी मोटे बेजल्स हैं। यह डिस्प्ले एचडी रेजोल्यूशन (1340×800 पिक्सल), मोटे बेज़ल और 84.59 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें आपको 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज और Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
इसमें एक कैमरा आगे और एक पीछे दिया गया है। डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा मिलता है। इसी तरह वीडियो कॉल के लिए, टैबलेट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme का नया टैबलेट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें डुअल स्पीकर और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मिल सकता है। टैबलेट में 6400 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैबलेट 7.6mm पतला है।
कीमत: आपको बता दें कि रियलमी पैड मिनी को फिलहाल फिलीपींस में लॉन्च किया गया है। इसे जल्द ही भारत लाया जा सकता है। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। टैबलेट के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत PH9990 (करीब 14,700 रुपये) है। और 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत PH 11990 (लगभग 17,600 रुपये) है।