द कश्मीर फाइल्स’ का अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरक़रार

0
170

मुंबई। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरक़रार है। वर्तमान में अनुपम खेर अभिनीत फिल्म को दर्शकों और आलोचकों द्वारा समान रूप से सराहा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 100 करोड़ और फिर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली यह फिल्म अब जल्द ही 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।

अटैक, मॉरबियस और आरआरआर की मौजूदगी के बावजूद ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपने चौथे हफ्ते में 250 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने 25वें दिन अब तक की सबसे कम कमाई की है। अपने चौथे सोमवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही अनुपम खेर स्टारर फिल्म का कुल कलेक्शन 245.49 करोड़ रुपये हो गया है।

वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री अपनी नवीनतम रिलीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 331 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब फिल्म जल्द ही भारत में 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर लेगी।

द कश्मीर फाइल्स’ का डे वाइज कलेक्शन

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)
दिन 13.55 करोड़
दिन 28.5 करोड़
दिन 315.1 करोड़
दिन 415.05 करोड़
दिन 518 करोड़
दिन 619.05 करोड़
दिन 718.05 करोड़
पहला हफ्ता97.3 करोड़
दिन 819.15 करोड़
दिन 924.8 करोड़
दिन 1026.2 करोड़
दिन 1112.4 करोड़
दिन 1210.25 करोड़
दिन 138.00 करोड़
दिन 147.50 करोड़
दूसरा हफ्ता    108.97 करोड़ रुपये
दिन 15    4.5 करोड़ रुपये
दिन 16    7.6 करोड़ रुपये
दिन 17    8.75 करोड़ रुपये
दिन 18    3.1 करोड़ रुपये
दिन 19    2.68 करोड़ रुपये
दिन 20    2.25 करोड़ रुपये
दिन 21    2.00 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता30.95 करोड़ रुपये
दिन 221.50 करोड़ रुपये
दिन 232.50 करोड़ रुपये
दिन 243.31 करोड़ रुपये
दिन 251 करोड़ रुपये
कुल245.49 करोड़ रुपये