नई दिल्ली। रुचि सोया इंडस्ट्रीज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर बिडिंग के आखिरी दिन 3.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 4.89 करोड़ इक्विटी शेयर के इश्यू साइज के मुकाबले कंपनी को 17.56 करोड़ इक्विटी शेयर की बिड्स मिली हैं। वहीं, सोमवार को रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5.96 फीसदी की गिरावट के साथ 815.05 रुपये पर बंद हुए। सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 783.45 रुपये के निचले स्तर को छुआ।
रुचि सोया के FPO का रिटेल कोटा 88 पर्सेंट सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कोटा, इश्यू साइज का 35 पर्सेंट था। इश्यू का 50 पर्सेंट हिस्सा क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व्ड था। वहीं, 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए था। क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 2.2 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 11.75 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कंपनी ने पहले जुटाए 1,290 करोड़
टोटल 10,000 शेयर कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व्ड रखे गए थे, इसमें 78,708 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। रुचि सोया इंडस्ट्रीज, FPO रूट के जरिए 4300 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। रुचि सोया ने एंकर बुक के जरिए पहले ही 1,290 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। रुचि सोया के इश्यू का प्राइस बैंड 615 से 650 रुपये था। इश्यू 24 मार्च को ओपन हुआ था और यह 28 मार्च को क्लोज हुआ है। रुचि सोया का FPO पहले दिन 12 पर्सेंट सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, दूसरे दिन यह 30 पर्सेंट सब्सक्राइब हुआ।