देश के 11 क्रिप्टो एक्सचेंजों पर चला सरकार का डंडा, GST चोरी पर 95.86 करोड़ वसूले

0
233

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) की चोरी के लिए 11 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों (Cryptocurrency Exchanges) से 95.86 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। कुल राशि में जुर्माना और ब्याज शामिल है। कहा गया कि Zanmai Labs (WAZIRX), Coin DCX, CoinSwitch Kuber, Buy Ucoin, UnoCoin और Flitpay उन क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल हैं, जिन पर GST चोरी के केस हैं।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज Zeb IT सर्विसेज, सिक्योर बिटकॉइन ट्रेडर्स, Giottus Technologies, Awlencan Innovations India (Zebpay) और Discidium Internet Labs हैं। Zanmai Labs (WAZIRX) से 49.18 करोड़ रुपये, कॉइन DCX से 17.1 करोड़ रुपये और कॉइनस्विच कुबेर से 16.07 करोड़ रुपये वसूल किए गए।

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय जीएसटी फॉरमेशंस द्वारा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों की ओर से जीएसटी की चोरी के 11 मामलों का पता लगाया गया है। उन्होंने कहा कि 81.54 करोड़ रुपये की चोरी का पता चला और 95.86 करोड़ रुपये (ब्याज और जुर्माने सहित) वसूल किए गए।