Infinix Hot 11 स्मार्टफोन 10,000 रुपये से भी कम में होगा लॉन्च, जानिए डिटेल

0
162

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। लेकिन लॉन्च से पहले Infinix Hot 11 स्मार्टफोन की डिटेल लीक हो गई है। कंपनी के सीईओ अनिश कपून ट्विटर पर अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Hot 11 लॉन्च की जानकारी दी है।

वीडियो टीजर जारी
कंपनी की तरफ से जारी वीडियो टीजर में Infinix Hot 11 स्मार्टफोन के लुक और डिजाइन के बारे में डिटेल मौजूद है। फोन को प्रीमियम डिजाइन में पेश किया जाएगा। फोन को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। फोन के रियर पैनल को ग्रेडिएंट फिनिश में पेश किया गया है। जिससे लाइट पड़ने फोन का शानदार नजर आता है। फोन के रियर पैनल पर ही एक स्क्वॉयर शेप में कैमरा सेटअप दिया गया है। Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन के बॉटम में टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन को 6.8 इंच फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। फोन एक ऑक्टा-कोर UniSoC T700 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही Mali G52 GPU सपोर्ट दिया जाएगा। फोन को 4GB रैम और 128GB का स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। अगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन को 48MP मेन कैमरा सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में एक 8MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।