नई दिल्ली। मिले जुले कारोबार के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों तेल (Mustard Oil Price) तिलहन, सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन दिल्ली तेल में गिरावट आई जबकि साधारण कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन इंदौर, सोयाबीन डीगम तेल, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुई।
बाजार सूत्रों ने बताया कि मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने से सरसों तेल (Edible Oil Price) तिलहनों के भाव में गिरावट आई। इस तेल की ज्यादा खपत उत्तर भारत के राज्यों में है जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे स्थानों पर सोयाबीन और सूरजमुखी जैसे तेलों की अधिक खपत है। इसलिए सरकार को देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर मुख्य रूप से ध्यान देना होगा।
सूत्रों ने कहा कि मांग घटने से बिनौला में गिरावट आई जबकि मामूली कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन इंदौर, सोयाबीन डीगम, सीपीओ और पामोलीन तेलों के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 7,500-7,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,425 – 6,520 रुपये मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,800 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,475 – 2,660 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,225 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,245-2,300 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 2,445-2,250 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,400 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,000 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,200 रुपये।सीपीओ एक्स-कांडला- 14,100 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,800 रुपये।पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,100 रुपये।पामोलिन एक्स- कांडला- 14,800 रुपये (बिना जीएसटी के)।सोयाबीन दाना 7,500-7,550 रुपये।सोयाबीन लूज 7,200-7,300 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।