Hyundai i20 के दो नए वेरिएंट पेश, जानिए खासियत

0
163

नई दिल्ली। हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Hyundai i20 के दो नए वेरिएंट पेश किए है। यह दो वेरिएंट 1.2 CVT Asta (O) और 1.0 DCT Sportz हैं। कंपनी ने इनकी कीमत क्रमशः 10.51 लाख रुपये और 9.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। बता दें कि हाल ही में इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Baleno को नए फीचर्स और गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। ऐसे में हुंडई के लिए कुछ बदलाव करना जरूरी बन गया था।

अभी तक कार का 1.2 लीटर इंजन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ टॉप-स्पेक Asta (O) वेरिएंट में उपलब्ध था। अब नए 1.2 CVT के आ जाने से 1.2 लीटर वाले टॉप वेरिएंट में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का मना लिया जा सकेगा। वहीं, नए 1.0 DCT स्पोर्ट्ज़ वर्जन के चलते अब लोअर ट्रिम्स में भी टर्बो-पेट्रोल डीसीटी ऑप्शन मिल सकेगा। टर्बो डीसीटी पहले केवल एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट पर उपलब्ध था।

नए फीचर्स
नए वेरिएंट लाने के अलावा, कंपनी ने कार में कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं। उदाहरण के लिए, Sportz वेरिएंट में अब ऑटोमैटिक AC मिलता है, जबकि पहले इसमें सिर्फ मैनुअल AC था। ऑटोमेटिक एसी अभी तक केवल एस्टा वेरिएंट से ही उपलब्ध था। गाड़ी में क्रूज़ कंट्रोल को भी जोड़ा गया है जो पहले केवल एस्टा (ओ) वेरिएंट तक सीमित था। इसके अलावा, i20 Asta ट्रिम को अब सनरूफ भी दिया गया है, जो पहले सिर्फ 1.0 iMT Asta मॉडल में ही था।

एस्टा वर्जन में क्रूज कंट्रोल को तो जोड़ा गया है, लेकिन अब इसमें 10.25-इंच डिस्प्ले की जगह 8.0-इंच का छोटा टचस्क्रीन मिलता है, साथ ही कनेक्टेड कार फीचर्स भी हटा दिए गए। इस बीच, एस्टा (ओ) को ब्लू लिंक सिस्टम के लिए कुछ अतिरिक्त वॉयस कमांड मिलते हैं। आखिरी में, मैग्ना वेरिएंट पर व्हील कवर अब सिल्वर के बजाय गन मेटल शेड में फिनिश दिए गए हैं।