मुंबई। ओमिक्रोन के खतरे से शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 12 अंक टूटकर 57,794 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9 अंक नीचे 17,203 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.94% गिरा कर 2,356 पर रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 51 अंक नीचे 57,755 पर खुला था। दिन में इसने 58,010 का ऊपरी और 57,578 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 16 शेयर गिरावट में जबकि 14 स्टॉक बढ़त में हैं। गिरने वालों में बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, अल्ट्राटेक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, एशियन पेंट भी गिरकर बंद हुए।
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 263.27 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स के 638 शेयर अपर सर्किट में और 138 लोअर सर्किट में कारोबार कर रहे हैं। सर्किट का मतलब एक दिन में उससे ज्यादा बढ़त और गिरावट शेयर में नहीं हो सकती है। बढ़ने वाले शेयर में विप्रो, टाइटन, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एयरटेल, इंफोसिस आदि रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,264 का ऊपरी और 17,146 का निचला स्तर बनाया। इसके मिड कैप, फाइनेंशियल और नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट में जबकि बैंकिंग इंडेक्स बढ़त में रहा। निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 23 बढ़त में जबकि 27 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले शेयर्स में इंडसइंड, एचसीएल टेक, टाइटन और सिप्ला रहे। गिरने वाले स्टॉक में बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, रिलायंस और मारुति रहे।
इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57,806 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक टूटकर 17,213 पर बंद हुआ था। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.48 लाख करोड़ रुपए है।