मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। हालांकि अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स निवेशकों के समर्थन से 100.12 अंक बढ़कर 57,906.61 पर कारोबार कर रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 51अंक नीचे 57,755 पर खुला था। दिन में इसने 57,814 का ऊपरी और 57,578 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 13 शेयर गिरावट में जबकि 17 स्टॉक बढ़त में हैं। गिरने वालों में बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, ICICI बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस हैं। इसी तरह से इंफोसिस, HDFC बैंक, SBI, NTPC और अल्ट्राटेक भी नीचे कारोबार कर रहे हैं।
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 263.57 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स के 338 शेयर अपर सर्किट में और 69 लोअर सर्किट में कारोबार कर रहे हैं। सर्किट का मतलब एक दिन में उससे ज्यादा बढ़त और गिरावट शेयर में नहीं हो सकती है। बढ़ने वाले शेयर में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, मारुति, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, नेस्ले आदि हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक नीचे 17,194 पर कारोबार कर रहा है। दिन में इसने 17,217 का ऊपरी और 17,146 का निचला स्तर बनाया। इसके मिड कैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 18 बढ़त में जबकि 32 गिरावट में हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में टाटा कंज्यूमर, BPCL, टाटा स्टील, विप्रो और एयरटेल हैं। गिरने वाले स्टॉक में बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, सनफार्मा, अडाणी पोर्ट और आयशर मोटर्स हैं।
इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57,806 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक टूटकर 17,213 पर बंद हुआ था। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.48 लाख करोड़ रुपए है।