नेक्स्ट जेनरेशन फोर्ड एंडेवर के फीचर्स लीक, टीजर वीडियो जारी

0
305

नई दिल्ली। Ford Endeavour 2022: Ford (फोर्ड) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Endeavour (एंडेवर) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का अपने प्री-प्रोडक्शन अवतार में एक आधिकारिक टीजर वीडियो जारी किया है। यह कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Everest (एवरेस्ट) के नाम से बेची जाती है।

नया टीजर वीडियो पूरी तरह से कैमोफ्लेज में है, यानी ढंका हुआ है। इसके बावजूद इस एसयूवी की डिजाइन के कुछ डिटेल्स दिखाई दे रहे हैं। “माउंटेन पीक” से प्रेरित कैमोफ्लेज में, एसयूवी का प्रोटोटाइप सपाट सड़कों और उबड़-खाबड़ इलाकों से होकर गुजरता है। नई 2022 फोर्ड एंडेवर (एवरेस्ट) का ग्लोबल डेब्यू अगले साल होगा। 

लुक और डिजाइन : नई पीढ़ी की फोर्ड एंडेवर चारों तरफ मस्कुलर लुक के साथ आएगी। फ्रंट में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ सी-आकार के एलईडी हेडलैंप और सेंटर में दो मोटे हॉरिजंटल स्लैट के साथ एक 3डी ग्रिल होगा। आनेवाली फोर्ड एंडेवर के अन्य डिजाइन डिटेल्स में सिल्वर बैश प्लेट्स, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, रेक्ड विंडशील्ड, एलईडी टेललाइट्स, बड़े अलॉय व्हील, एक बड़ा साइड-स्टेप और रूफ रेल शामिल हैं। 

फीचर्स: एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो, नई पीढ़ी की फोर्ड एंडेवर में एक बड़ा वर्टिकल-स्टैक्ड टैबलेट-स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट और बहुत सारे नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है। 

भारत में कब होगी लॉन्च
यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इसके भारतीय बाजार में लॉन्चिंग पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। भले ही यह भारत में उतारी भी जाती है, तो मॉडल को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए लाया जाएगा। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर की तुलना में एसयूवी को और अधिक महंगा बना देगी।