नई Honda CB300R BS6 अगले महीने होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
331

नई दिल्ली। इंडिया बाइक वीक 2021 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने CB300R का BS6 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। अपडेटेड CB300R को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा और जनवरी 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसे ब्रांड के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से रीटेल किया जाएगा। इसके अलावा जापानी टू-व्हीलर मेनिफेक्चरर ने Honda H’Ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन को भी लॉन्च किया है।

कंपनी की योजना मार्च 2022 तक अपने बिगविंग नेटवर्क को 88 से बढ़ाकर 100 आउटलेट करने की भी है। CB300R के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें 286सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, इंजन मिलेगा जो 8000 आरपीएम पर 30.4 पीएस की पावर जेनरेट करेगा। भारत में CB300R BS4 मॉडल की कीमत 2.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से है जिसकी कीमत 2.58 लाख रुपए से 2.89 लाख रुपए के बीच है।