दिल्ली बाजार/ शादियों की मांग एवं विदेशी बाजारों में तेजी से खाद्य तेलों में उछाल

0
212

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख तथा देश में शादी-विवाह तथा जाड़े के मौसम में हल्के खाद्य तेलों की मांग बढ़ने के कारण देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें लाभ के साथ बंद हुईं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि जाड़े के मौसम में हल्के तेलों की मांग बढ़ने, शादी विवाह के मौसम और विदेशी बाजारों में तेजी का रुख होने से सरसों और सोयाबीन जैसे हल्के तेलों की मांग है जिससे इनके भाव लाभ के साथ बंद हुए। विदेशी बाजारों में पॉल्ट्री कंपनियों की सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग बढ़ने से सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.42 प्रतिशत की तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 1.3 प्रतिशत की तेजी रही। उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में तेजी होने के कारण सीपीओ और पामोलीन तेलों के भाव लाभ के साथ बंद हुए। इसी तरह शिकॉगो एक्सचेंज में तेजी की वजह से सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार आया।

सरसों की खुदरा कारोबारियों की मांग बढ़ने के बीच सलोनी शम्साबाद में सरसों का भाव 9,200 रुपये से बढ़ाकर 9,250 रुपये क्विंटल कर दिया गया जिससे बाकी स्थानों पर भी सरसों तेल-तिलहनों के भाव मजबूत हो गये। सूत्रों ने कहा कि जाड़े तथा शादी विवाह के मौसम में सरसों की मांग बढ़ रही है और इसकी उपलब्धता कम हो रही है।

उन्होंने कहा कि मूंगफली तेल के महंगा होने और मंडियों में नयी फसल की आवक बढ़ने से बिनौला तेल की मांग बढ़ी है जिससे इसकी कीमतों में सुधार आया। वहीं महंगा होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,920 – 8,950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,000 – 6,085 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,980 – 2,105 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 17,600 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,710 -2,735 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,790 – 2,900 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,050 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,850 सीपीओ एक्स-कांडला- 11,180 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,150 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,750 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,700 (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 5,900 – 5,975, सोयाबीन लूज 5,900 – 5,925 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये।