लोकसभा अध्यक्ष बिरला का आज गुलाबी नगरी में बाल विधानसभा में होगा संबोधन

0
194

नई दिल्ली। बाल दिवस के अवसर पर रविवार को गुलाबी नगरी जयपुर में बच्चों के लिए विशेष आयोजन होगा। विधान सभा के ऑडिटोरियम में भावी पीढ़ी स्वयं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संवैधानिक मूल्यों का पाठ पढ़ कर देश में लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए संकल्पित होगी।

लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘‘विधान सभा बाल सत्र‘‘ में भाग लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला रविवार सुबह 7.25 बजे हवाई मार्ग से नई दिल्ली से रवाना होकर सुबह 8.30 बजे जयपुर पहुंचेंगे। वे सुबह 9 बजे से सुबह 10.15 बजे तक सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल राजमहल में प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे।

वे सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा के ऑडिटोरियम में आयोजित विधानसभा बाल सत्र में सम्मिलित होंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला दोपहर 2 बजे एंपलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से मैरियट होटल में आयोजित बेस्ट एंपलॉयर अवार्ड सेरिमनी में भाग लेंगे। वे दोपहर 3.30 बजे रामबाग पैलेस में शहरी विकास से संबंधित संसदीय समिति को संबोधित करेंगे।

इसके बाद बिरला कुछ अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे तथा शाम 7.30 बजे जयपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।