OnePlus 10 स्मार्टफोन यूनीक कैमरा डिजाइन के साथ होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
188

नई दिल्ली। OnePlus अपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका नाम OnePlus 10 है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कुछ फीचर की जानकारी मिली है। बता दें कि इससे पहले OnePlus 9RT स्मार्टफोन को पेश किया गया था।

बीजीआर की रिपोर्ट के अनुसार, zouton.com ने अगामी OnePlus 10 स्मार्टफोन के रेंडर्स साझा किए हैं। इन लीक रेंडर्स को देखें तो फोन के बैक-पैनल के राइट साइड में यूनीक कैमरा बम्प दिया गया है, जिसका डिजाइन Samsung Galaxy S21 Series से मिलता है। लेकिन अभी तक कैमरा लेंस की जानकारी नहीं मिली है। फोन के बॉटम में ब्रांड का लोगो लगा है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। लीक्स की मानें तो OnePlus 10 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 898 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

OnePlus 10 की लॉन्चिंग और कीमत
वनप्लस ने अभी तक अगामी OnePlus 10 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। फ्लैगशिप फोन होने के नाते इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।

OnePlus 9RT
OnePlus 9RT स्मार्टफोन को ऑक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 3,299 चीनी युआन यानी करीब 38,600 रुपये है। फिलहाल, इस फोन को अभी तक भारत में पेश नहीं किया गया है। उम्मीद है कि डिवाइस को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 9RT में 6.62 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4,500mAh ड्यूल सेल बैटरी दी गई है, जो 65T Warp चार्ज से लैस है।