राजस्थान में पेट्रोल 6.35 और डीजल 12.67 रुपये लीटर सस्ता

0
285

नई दिल्ली/ कोटा। राजस्थान में एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद पेट्रोल 6.35 रुपये और डीजल 12.67 रुपये लीटर सस्ता हुआ है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने वैट नहीं घटाया है, जबकि केंद्र सरकार की तरफ से दिवाली (Deepawali) को हैप्पी (Happy Diwali) बनाने के लिए दोनों ईंधनों पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की घोषणा की थी।

केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में कमी करने के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 6.35 रुपये सस्ता होकर 116.27 रुपये और डीजल 12.67 रुपये गिरकर 100.46 रुपये प्रति लीटर रह गया है। कोटा में पेट्रोल 6.35 रुपये की कमी के बाद 110.53 रुपये और डीजल 12.67 रुपये सस्ता होकर 95.18 रुपये प्रति लिटा रह गया है।

इससे दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल का दाम (Petrol Price) प्रति लीटर 6.07 रुपये घट कर 103.97 रुपये पर आ गया। कल इसकी कीमत 110.04 रुपये थी। इसी तरह डीजल भी 11.75 रुपये घट कर 86.67 रुपये प्रति लीटर तक आ गया। कल इसकी कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर थी।

राजस्थान में देश का सबसे अधिक वैट
केंद्र के ऐलान के तुरंत बाद गोवा, त्रिपुरा, असम, कर्नाटक, बिहार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का ऐलान किया। यहां 7 रु. तक वैट कम किया गया है, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ। जबकि यहां पेट्रोल पर 36% और डीजल पर 26% वैट है। यह देश में सबसे अधिक है। यही वजह है कि देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल भी राजस्थान में ही बिक रहा है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली103.9786.67
मुंबई109.9894.14
चेन्नई 101.4091.43
कोलकाता104.6789.79
भोपाल112.5695.40
श्रीगंगानगर 116.27 100.46
कोटा110.53 95.18