शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों को लगी 4.82 लाख करोड़ की फटकार

0
262

मुंबई। शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को बड़ी गिरावट आयी। इससे बाजार में हाहाकार मच गया। बीएसई सेंसेक्स 1,159 अंक लुढ़क गया। शेयर बाजार में छह महीने में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और कंपनियों के उम्मीद के अनुरूप वित्तीय परिणाम नहीं रहने के बीच वायदा एवं विकल्प खंड में सौदे के निपटान के अंतिम दिन निवेशकों की बिकवाली से बाजार नीचे आया। बैंक, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों और ऊर्जा शेयरों में भारी बिकवाली दबाव रहा। मिडकैप और समॉलकैप (मझोली और छोटी कंपनियां) भी भारी नुकसान में रहें।

बाजार में दूसरे दिन गिरावट रही और तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,158.63 अंक यानी 1.89 प्रतिशत का गोता लगाकर 59,984.70 अंक पर बंद हुआ। यह इस साल 12 अप्रैल के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। उस दिन सेंसेक्स 1,708 अंक टूटा था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 353.70 अंक यानी 1.94 प्रतिशत लुढ़क कर 17,857.25 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में बृहस्पतिवार को आयी गिरावट से निवेशकों को 4.82 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,60,48,949.80 करोड़ रुपये पर आ गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक रुख के साथ मुख्य रूप से वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान के अंतिम दिन खासकर वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।’’

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘मंदड़िये बाजार पर लगातार हावी हैं। यूरोपीय सेंट्रल बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर निवेशकों को अमेरिका में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़े का इंतजार है। यह आज जारी किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे की भी प्रतीक्षा है जो अगले सप्ताह आएगा।’’