कोटा। सितंबर में हो रही बारिश से तिल्ली की फसल 15 दिन लेट हो गई है और आपको बता दे अभी पूरा सितंबर माह और 15 अक्टूबर तक बारिश रहेगी जो फसल को और लेट कर देगी और कुछ भागों में नुकसान भी देगी। इसलिए तिल्ली में तेजी जारी रहने की उम्मीद है । तिल्ली में कम से कम 5 से 10 रुपया की तेजी की संभावना बन रही है।
कुल बुवाई लगभग दो लाख टन की हुई हुई है जिसमे 20 परसेंट माल को नुकसान होना शुरू हो गया है । फसल के आंकड़े 2018 जैसे ही आएंगे। लगभग एक लाख सत्तर अस्सी हजार टन। परंतु इंपोर्ट न होना एक चिंता का विषय है। क्योंकि बाजार को 2018 में इंपोर्ट ने ही रोका था और इस साल इंपोर्ट न के बराबर है अभी तक।
सितंबर की बारिश से मौसम ठंडा जल्दी होने की उम्मीद और अक्टूबर में ही ठंड चालू हो जाने से लोकल की डिमांड अच्छी रहेगी। बुवाई देर से होने के कारण 10 नवंबर से पहले तिल्ली मंडियों में आवक कमजोर रहने की उम्मीद है। लोकल की डिमांड छूट पुट शुरू हो गई है, जिसको देखते हुए सितंबर अक्टूबर माह में बचे हुए स्टॉक लगभग समापत होने की उम्मीद है।
नई फसल की बुवाई काम होने के कारण भारत को इस साल वापस इंपोर्ट के माल लेने पर सकते है ।आपको बता दे हाजिर में 1350 डॉलर से काम में बिकवाल नहीं है और यह माल भी भारत में नवंबर -दिसंबर से पहले आने की उम्मीद नहीं है।
अगले दो माह की डिमांड के सामने स्टॉक लेबल काफी कम है जिस कारण मद्दे में रहना समझदारी नहीं होगी। तिल्ली इस साल नए भाव बना सकती है । आपको बता दे तिल्ली पहले 120 रुपया ग्वालियर बिक चुकी है, जो भाव वापस आना या और ज्यादा भरना कोई आश्चर्य की बात नही होगी।