कोटा। अकेडमिक सत्र 2021-22 में एमबीबीएस, एमडी, एमएस, बीडीएस, एमडीएस, डिप्लोमा कोर्सेज ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर को 27 प्रतिशत और कमजोर आय वर्ग के परिवारों के बच्चों ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने से निर्धन परिवार की प्रतिभाओं को विशेष लाभ होगा।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के को-फाउंडर डायरेक्टर बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में यूजी व पीजी में 5500 सीटों पर लाभ मिलेगा। यह लाभ ज्यादातर ऐसे स्टूडेंट्स को मिलेगा जो कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंधित होंगे। ओबीसी में भी नॉन क्रीमीलेयर स्टूडेंट्स शामिल हैं तथा ईडब्ल्यूएस में आर्थिकरूप से कमजोर परिवार की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
माहेश्वरी ने बताया कि कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पूरे देश से स्टूडेंट्स आते हैं। यहां के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स द्वारा कई योजनाओं के तहत निर्धन परिवार के प्रतिभावान विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा या रियायत पर कोचिंग भी दी जाती है। ऐसे में यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अब सीट्स मिलना आसान हो जाएगा।
80 हजार स्टूडेंट्स करते हैं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी : कोटा में 80 हजार स्टूडेंट्स मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसमें ग्रामीण और आर्थिक आधार पर कमजोर परिवार के विद्यार्थी भी होते हैं। इस आरक्षण के बाद ओबीसी एनसीएल केंडिडेट्स को एमबीबीएस में 1500 सीट्स तथा एमडी/एमएस में 2500 सीट्स पर आरक्षण का लाभ होगा। इसी तरह ईडब्ल्यूएस केंडिडेट्स को एमबीबीएस की 500 सीट्स पर तथा पीजी की करीब 1000 सीटों पर आरक्षण का लाभ देय होगा। ये आरक्षण अखिल भारतीय स्तर पर है, स्टेट द्वारा दिया गया आरक्षण अलग है।
माहेश्वरी ने बताया कि देश में पिछले 6 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 2014 में 54,308 थी जो 2020 में बढ़कर 84,649 सीटें हो चुकी है। इसी तरह 2014 में पीजी की सीटें हैं 30,191थी जो 2020 में बढ़कर 54,275 तक पहुंच गई है। देश में है कुल 558 मेडिकल कॉलेज है जिनमें से 289 सरकारी है एवं 269 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है।
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 12 सितम्बर को: नीट यूजी 12 सितम्बर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी तरह 54275 सीट्स के लिए नीट पीजी परीक्षा 11 सितम्बर को होगी। राज्यों में यह आरक्षण पहले से ही लागू है। नीट यूजी में इस वर्ष करीब 17 लाख तथा नीट पीजी करीब 3.5 लाख विद्यार्थी शामिल होने का अनुमान है।