2025 के आखिरी दिन शेयर मार्केट की ग्रीन ओपनिंग, सेंसेक्स 118 अंक ऊपर खुला

0
4

नई दिल्ली। Stock Market Opened: साल 2025 के आखिरी दिन शेयर मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 118 अंकों के फायदे के साथ 84793 पर खुला। वहीं, एनएसई की 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 32 अंक ऊपर 25971 पर खुलने में कामयाब रहा।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 84,793.58 पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में बढ़त देखी गई। सुबह 9:21 बजे यह 177.87 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त लेकर 84,852.95 पर ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) बढ़त के साथ 25,971.05 पर खुला। खुलते ही यह 26 हजार के पार चला गया। सुबह 9:24 बजे यह 66.85 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त लेकर 26,005.70 पर ट्रेड कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशियाई बाजारों में साल के अंतिम कारोबारी दिन कमजोरी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.17 फीसदी गिरा, हांगकांग का हैंगसेंग 0.42 फीसदी नीचे रहा, जबकि चीन का CSI 300 लगभग स्थिर रहा। जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार बंद रहे। हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया में बाजार जल्दी बंद हुए।

अमेरिकी शेयर बाजारों के फ्यूचर्स शुरुआती एशियाई कारोबार में सपाट रहे। इससे पहले वॉल स्ट्रीट लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक शेयरों में कमजोरी के कारण S&P 500 में 0.14 फीसदी, नैस्डैक में 0.24 फीसदी और डॉव जोंस में 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। Nvidia और Palantir जैसे टेक शेयर दबाव में रहे।

फेडरल रिजर्व का रुख
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दिसंबर बैठक के मिनट्स से संकेत मिला कि अगर महंगाई में नरमी जारी रहती है, तो अगले साल ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। हालांकि, फेड के अधिकारी महंगाई और बेरोजगारी के जोखिमों को लेकर बंटे हुए नजर आए। कुछ सदस्यों ने महंगाई के दोबारा बढ़ने की आशंका जताई, जबकि कुछ ने कमजोर होते रोजगार बाजार को सहारा देने के लिए ज्यादा कटौती का समर्थन किया। फेड ने हाल ही में ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दरों को 3.5 से 3.75 फीसदी के दायरे में लाया है। यह साल की तीसरी कटौती रही।