होटल फेडरेशन ने पर्यटकों के लिए बनाई कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ की आइटनरी

0
16

देशभर की शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के ग्रुप के लिए भी स्पेशल ऑफर

कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की बैठक मंगलवार को बारां में संपन्न हुई। फेडरेशन के सभांगीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के बाद कोटा में देसी- विदेशी पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है।

टूर ऑपरेटरों के पैकेज के माध्यम से पर्यटकों के ग्रुप कोटा में आने लगे हैं। पिछले 5 दिनों में दिल्ली, इंदौर, गुजरात, जयपुर, उदयपुर एवं ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक बूंदी के साथ-साथ कोटा के पर्यटन स्थलों के भी भ्रमण पर आये हैं। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने आए देश भर के ट्यूर ऑपरेटर्स द्वारा हाड़ोती के पर्यटन अवलोकन की आइटनरी मांगी जा रही है।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चार प्रकार की आइटनरी बनाई जा रही है, जिसमें 5 दिन की आइटनरी में दो दिन कोटा, एक दिन बारां, एक दिन बूंदी, एक दिन झालावाड़ और 3 दिन की आइटनरी में दो दिन कोटा, एक दिन बूंदी/ बांरा/ झालावाड़ के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है।

माहेश्वरी ने बताया कि उनके पास ट्रेवल एजंटों द्वारा हाड़ोती भ्रमण के लिए शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए इकोनामी पैकेज की मांग की गई है। इसके लिए कोटा में वर्तमान में खाली चल रहे होस्टलो में कम दरो पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं पर्यटन अवलोकन का एक विशेष पैकेज बनाकर ट्रैवल एजेंटों को भेजा जा रहा है।

माहेश्वरी ने बताया की उन्होंने होटल फेडरेशन की बारां इकाई के सभी सदस्यों से वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर चर्चा की। माहेश्वरी ने कहा कि उन्हें आने वाले अतिथियों का भरपूर आतिथ्य सत्कार करना होगा। जिससे पूरे देश में अच्छा संकेत जा सके।

उन्होंने कहा वे बूंदी झालावाड़ का भी दौरा करेंगे। साथ ही कोटा में भी होटल व्यवसाइयो के पास जाकर व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर आने वाले पर्यटकों के आतिथ्य सत्कार का मंथन करेंगे। उन्होंने आने वाले समय में हाड़ोती में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर भी विश्वास जताया।