होटल फेडरेशन ने ट्रैवल मार्ट के आयोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

0
41

टूर ऑपरेटर व अतिथियों के आतिथ्य सत्कार के लिए हाड़ोती तैयार

कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के प्रतिनिधियों की एक बैठक आज एक निजी होटल पर संपन्न हुई, जिसमें 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं ट्रैवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया की बैठक में बाहर से आने वाले हजारों की संख्या में टूर ऑपरेटर्स एवं अतिथियों के आवास, भोजन, ट्रांसपोर्टेशन, पर्यटन स्थलों पर भ्रमण, बी2बी मीटिंग, प्रचार प्रसार, उद्घाटन एवं समापन समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में अंतिम कार्य योजना बताते हुए संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हमने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए संचालन समितियां को कार्यभार सौंप दिया है, जिसके तहत बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के साथ-साथ मध्य प्रदेश साइड से एवं जयपुर साइड से आने वाले अतिथियों के लिए बूंदी में स्थित अनंता होटल एवं झालावाड़ में स्थित मिष्ठन होटल पर विशेष स्वागत केंद्र बनाए गए हैं।

माहेश्वरी ने बताया कि 400 से अधिक बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर और अतिथियों द्वारा अपने रेलवे टिकट, फ्लाइट टिकट, कोटा आने व जाने का समय की संपूर्ण जानकारी हमारे को उपलब्ध करा दी गई है, जिसके अनुसार उनके लिए सभी व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ जिले के पदाधिकारियों द्वारा शहर को स्वच्छता प्रदान करने, अतिक्रमण मुक्त करने पर्यटन स्थलों की साफ सफाई रख रखाव और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में भी पूरी मॉनिटरिंग करके संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर उन व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के प्रयास किए जाएंगे।

अतिथियों के पर्यटक स्थलों की अवलोकन के बारे में भी विस्तार चर्चा हुई, जिसके तहत अलग-अलग पारी में अतिथियों को अलग-अलग पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा । ताकि सभी आने वाली अतिथियों को सभी पर्यटन स्थलों का अवलोकन करवाया जा सकें। बैठक में उम्मेद भवन के महाराज कुमार जयदेव सिंह ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट हाड़ोती को पर्यटन मानचित्र पर लाने का बहुत बड़ा प्रयास है।

हम सभी को चाहिए कि हम हमारे बेहतरीन पर्यटन स्थलों को प्रचार प्रसार ट्रेवल मार्ट के माध्यम से पूरे देश तक पहुंचायें, जिससे देसी विदेशी पर्यटकों के लिए कोटा व हाड़ोती पर्यटन के दृष्टिकोण से आकर्षण का केंद्र बन सके। इसके लिए सभी को धरातल पर प्रयास करने होंगे।

हमारे पास सब कुछ है, जो एक संपूर्ण पर्यटन केन्द्र के पास होना चाहिए। अब समय आ गया है कि हम उन कमियों को दूर कर हाडोती के पर्यटन स्थलों का ट्रैवल मार्ट के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं प्रमोशन कर सकें।

बैठक में बूंदी ईकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, सचिव लोकेश सुखवाल, सह कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा, बांरा इकाई से वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि ओम अग्रवाल, सचिव जगदीश शर्मा, जितेंद्र पम्मी, झालावाड़ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह झाला एवं उपाध्यक्ष भुवनेश अग्रवाल ने बताया कि वे प्रशासन के साथ मिलकर शहर में व्याप्त खामियों एवं स्वच्छता के लिए प्रशासन से मिलकर इन व्यवस्थाओं को सुचारू एवं व्यवस्थित अंजाम देने का पूरा प्रयास करेंगे।

बैठक में सिटी पार्क के आर्ट हिल पर लगाई जा रही स्टॉल्स और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, सचिव अंकित जांगीड, उपाध्यक्ष स्वप्निल गुप्ता, सेवीनियर समन्यवक रिषभ भार्गव ने स्टालों की साज सज्जा एवं आयोजन स्थल की साज सज्जा की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा।

साथ ही चंबल रिवर फ्रंट पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मेहमानों के स्वागत की भी पूरी तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में सभी होटल एवं रिसोर्ट संचालकों द्वाराभरोसा दिलाया गया कि उनके द्वारा होटल एवं रिसोर्ट पर रुकने वाले सभी अतिथियों का वे भरपूर आतिथ्य सत्कार करने के साथ उनके आवास एवं भोजन और ट्रांसपोर्टेशन की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की सफलता के लिए घोषणा की।

ट्रैवल मार्ट की सफलता के लिए गणेश जी को प्रथम आमंत्रण
कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की सफलता के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की पूरी टीम के बुधवार को प्रातः 10:30 बजे खड़े गणेश जी मंदिर पर पहुंचकर गणेश जी को प्रथम आमंत्रण देगी। साथ ही कोटा की वर्तमान अर्थव्यवस्था में आई कमी को दूर करने एवं अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने और कोटा सहित पूरी हाड़ोती को पयर्टन नगरी के रूप में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने की भी प्रार्थना करेगी।