कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कोटा संभाग के महासचिव संदीप पाड़िया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने शुक्रवार को जयपुर में अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी से भेटकर कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर संपूर्ण जानकारी दी।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पड़िया मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने को कोटा मे ट्रैवल मार्ट के आयोजन के लिए स्थान का चयन, टूर ऑपरेटर्स व पर्यटन से संबंधित लोगो को ठहरने खाने की व्यवस्था, ट्रेवलिंग, पयर्टन स्थलो का अवलोकन, बी टू बी मिटिग सेमिनार आदि की समस्त जानकारी का एक पूरा ब्योरा सौंपा।
उन्होंने बताया कि ट्रेवल मार्ट के लिए सबसे उपयुक्त समय दिसंबर से जनवरी के मध्य में कराया जाए। उन्होंने बताया कि कोटा ट्रैवल मार्ट का भव्य एवं एतिहासिक आयोजन होगा, जिससे हाडोती के पयर्टन को एक नई पहचान मिलेगी। अतिरिक्त निदेशक आनन्द त्रिपाठी ने इस विषय पर जल्दी ही निर्णय ले कर सूचित करने का आश्वासन दिया है।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव सन्दीप पाडिया ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कोटा ट्रैवल मार्ट की संपूर्ण रुपरेखा और कार्य का विवरण उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी सौंपा। जिसके बाद उन्होंने कोटा ट्रैवल मार्ट की घोषणा भी मीडिया में की ।

