बूंदी को स्वच्छता प्रदान करने के लिए 10 को संयुक्त बैठक होगी: सरोज अग्रवाल सभापति
कोटा\ बूंदी। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं होटल एंड मैरिज गार्डन एसोसियेशन की बैठक शनिवार को बूंदी में ग्रीन वैली रिर्सोर्ट पर संपन्न हुई। बैठक की मुख्य अतिथि नगर परिषद बूंदी की सभापति सरोज अग्रवाल थी। अध्यक्षता होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की ।
बैठक को संबोधित करते हुए होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ौती के पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2025 में कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसको लेकर हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड क्षेत्र के होटल एवं रिर्सोट व्यवसाईयों की भागीदारी व सहयोग के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन निरंतर प्रयास कर रहा है।
साथ ही कोटा ट्रैवल मार्ट में भागीदारी निभाने वाले पर्यटकों, ट्यूर ऑपरेटर्स को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाना भी प्रस्तावित है। इसके लिए हमें सभी क्षेत्रों में कार्य करना होगा। पर्यटक स्थलों के रखरखाव एवं विकसित करने के लिए एवं शहर को स्वच्छता प्रदान करने की दिशा में भी काम करना होगा। साथ ही कोटा ट्रैवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए भी पदाधिकारियों को आगे आना होगा, जिससे इस आयोजन को सफल बनाया जा सके।
उसके लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ शहर को स्वच्छता प्रदान करने का मिशन भी उठाया है। जिसे सभी के सहयोग से अंजाम दिया जाएगा। इसके लिए व्यापारियों होटल व्यवसायियों व आम जनों का भी सहयोग लिया जाना आवश्यक है।
नगर परिषद बूंदी की सभापति सरोज अग्रवाल ने कहा कि हम निरंतर इस दिशा में काम कर रहे हैं। वर्तमान में बूंदी को स्वच्छ, सुंदर शहर बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। साथ ही जैत सागर तालाब में जलकुंभी हटाने के लिए मशीन लगा दी गई है एवं नौकायान भी शुरू कर दी गई है। अब हम शहर को स्वच्छता प्रदान करने के लिए निरंतर बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूंदी को स्वच्छ सुंदर शहर बनाने के लिए एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए 10 मई शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन होटल एण्ड मैरिज गार्डन एसोसियेशन, क्षेत्रीय व्यापार संगठन व्यापार महासंघ, क्लबों, समाजों के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बूंदी को अतिक्रमण मुक्त एवं संपूर्ण स्वच्छता प्रदान करने, यातायात सुगम बना,ने पर्यटक स्थलों के पुनरुत्थान एवं वहां तक की सड़कों के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा की जनसहभागिता से ही यह कार्य संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि बूंदी को पर्यटक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए कोटा ट्रैवल मार्ट मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन के बाद हाड़ौती देश व विश्व के पयर्टन मानचित्र के पटल पर अपनी पहचान बना पाएगा।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी एवं सचिव लोकेश सुखवाल ने बताया कि पर्यटन नगरी बूंदी कोटा में प्रस्तावित कोटा ट्रैवल मार्ट में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने के लिए तैयार है। हम इस आयोजन से पूर्व बूंदी को पूरी तरह स्वच्छ सुंदर शहर बनाने का प्रयास करेंगे। ताकि यह पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बन सके।
इस अवसर पर होटल रिसोर्ट गार्डन एसोसियेशन के अध्यक्ष आलोक दाधीच, सचिव भगवान मंडावरा ने कहा ने नगर परिषद से होटल रिसोर्ट व्यवसाईयों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए फायर एनओसी 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष किए जाने पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी का अभिनंदन किया गया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा किए गए प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है, जिससे पूरे प्रदेश के होटल व्यवसाइयों को राहत मिली है निश्चित राज्य सरकार का राज्य के पर्यटन को बढ़ा देने के लिए यह एक सकारात्मक संकेत है।

