हाड़ौती ट्रेवल मार्ट को लेकर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की बैठक दिल्ली में

0
87

साधारण सभा की बैठक में हाड़ौती के पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर मंथन

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की साधारण सभा की बैठक रविवार को छावनी स्थित एक रेस्टोरेंट पर अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा में 2-3 एवं 4 जनवरी 2026 को हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने इससे पूर्व कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ में सभी मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रशासन, नगर निगम एवं नगर पालिका के साथ मिलकर शहरो को स्वच्छता प्रदान करने और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के रखरखाव और उन्हें पूर्ण विकसित करने के लिए भी हमें कार्य करना होगा। ताकि हम हाड़ौती को संपूर्ण पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित कर सकें और बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स, पर्यटक एवं ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने वाले अतिथियों के समक्ष हमारे पर्यटन स्थलों के साथ-साथ हाड़ौती के शहरो का व्यवस्थित रूप से पेश कर सकें। इसके लिए हमें जनसहभागिता के साथ सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।

बूंदी जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी एवं कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा ने कहा कि हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का आयोजन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसमें हमें हमारी पूरी जिम्मेदारी निभानी होगी। बूंदी इकाई इसमें पूरा सहयोग और भागीदारी निभायेगी। उन्होंने बूंदी के पर्यटन स्थलों के समुचित विकास और शहर को स्वच्छता प्रदान करने, हरियाली युक्त बनाने और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया।

बारां जिला इकाई के सचिव जगदीश शर्मा ने कहा की हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का आयोजन हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा। बारां क्षेत्र में भी बेहतरीन पर्यटन स्थल हैं। पर्यटक हाड़ौती में आएगा तो निश्चित ही बारां के पर्यटन स्थलों का भी अवलोकन करेगा। बारां को भारत माला रोड से जुड़ने से रणथंभोर का पर्यटक भी सीधा बारां में प्रवेश कर सकेगा।

झालावाड़ जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह झाला ने कहा कि वर्तमान में झालावाड़ डेस्टिनेशन मैरिज बन रहा है और मध्य प्रदेश से कई डेस्टीनेशन मैरिज झालावाड़ में आई है। यहां डेस्टीनेशन मैरिज और पर्यटन भ्रमण के लिए भारी मात्रा में पर्यटक आ रहे हैं। कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के आयोजन से मध्य प्रदेश का पर्यटक भी हाड़ौती में भ्रमण के लिए आएगा। क्योंकि झालावाड़ और झालरापाटन अपनी ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है।

चंबल फिल्म फेस्टिवल के कपिल सिद्धार्थ एवं हाड़ौती फॉरेस्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिन कोशल बंसल ने कहा कि उनके द्वारा हाड़ौती के बेहतरीन पर्यटन स्थलों, एडवेंचर जैसे मुकुंदरा टाइगर अभ्यारण्य, चंबल सफारी पर शॉर्ट फिल्में बनाई जा रही हैं। वर्तमान में मुकुंदरा अभ्यारण्य एवं चंबल सफारी पर तीन फेस की शूटिंग की जा रही है, जिसमें एक फेस की शूटिंग पूरी कर ली गई है। हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के दौरान उसका प्रदर्शन किया जाएगा ।

मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा एवं कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के दौरान पूरे हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के चित्रण विवरण को दिखाने के लिए पर्यटक स्थलों की शॉर्ट फिल्म में एवं इनकी एक सेविनियर भी बनाई जा रही है। सेविनियर की 20 हजार प्रतियां बनाई जाएंगी। इसका विमोचन भी कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट में किया जाएगा।

बैठक में कोटा टेंट डीलर्स समिति के अध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सचिव गुरमीत सिंह प्रांतीय अधिवेशन के संयोजक दीपक सिघंल, कोटा जनरेटर एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप नामा, कोटा साउंड एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक सुमन, कोटा इवेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, सचिव अंकित जांगिड़, उपाध्यक्ष स्वप्निल गुप्ता, मनीष जेठमलानी एवं गायत्री ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि बैठक में कोटा बूंदी बांरा झालावाड़ के 150 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने एक मत होकर हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के कोटा में आयोजित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ऐतिहासिक एवं भव्यता प्रदान प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने आह्वान किया हाड़ौती व राज्य के पर्यटन विकास एवं कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट को लेकर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के कोर पदाधिकारियों की मंथन बैठक 19 व 20 अगस्त को दिल्ली के मयूर विहार स्थित होटल होलीडे में आयोजित की जा रही है, जिसमें जयपुर से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रण विजय सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल होंगे।

साथ ही होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा सहित बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ इकाई के पदाधिकारी भी शामिल होगे। बैठक में कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन एवं राज्य के पर्यटन विकास को लेकर टूर ऑपरेटर्स युटयुबर्स, ट्रैवल मार्ट इवेंट आयोजित करने वाली कंपनियां से चर्चा की जाएगी।