हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में आने वाले अतिथियों के लिए होटल एवं रिर्सोर्ट में 700 कमरे आरक्षित

0
45

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की साधारण सभा आयोजित

कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की व्यवस्थाओं को लेकर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की साधारण सभा की बैठक शनिवार को बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट पर संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में फेडरेशन के सदस्यों के अलावा कोटा इवेंट एसोसियेशन कोटा जनरेटर एसोसियेशन, कोटा साउंड एसोसियेशन, चंबल फिल्म फेस्टिवल, वाइल्ड लाइफ के पदाधिकारी एवं फेडरेशन की बूंदी, बारां एवं झालावाड इकाई के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

फेडरेशन के महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि बैठक में 2 3 एवं 4 जनवरी 2026 को कोटा में आयोजित होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे. कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट का आयोजन सिटी पार्क के आर्टहिल हॉल में आयोजित किया जाएगा।

पर्यटन विभाग एवं होटल फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ट्रेवल मार्ट के भव्य आयोजन का उद्घाटन चंबल रिवर फ्रंट के शौर्याघाट पर 2 जनवरी को होना प्रस्तावित है। बाहर से आने वाले ट्यूर ऑपरेटर्स पर्यटन से जुड़े लोग और राज्य भर से आने वाले होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं स्टॉल लगाने वालों के साथ-साथ सभी अतिथियों के आवास, भोजन एवं वाहन की व्यवस्था फेडरेशन द्वारा की जा रही है। इसके लिए होटलो एवं रिर्सोटो में 700 कमरे आरक्षित कर दिए।

बैठक में मौजूद उम्मेद भवन पैलेस, लेमन ट्री, द मेबल रिसोर्ट, हरियाली रिर्सोर्ट, मेनाल रेजीडेंसी, माहेश्वरी रिसोर्ट, 5 फ्लावर होटल, द अनंता, सूर्या होटल, सत्कार ग्रुप, होटल मुकुंदरा सरोवर प्रीमियर, द कंट्री, एसजीएन गार्डन, अग्रवाल रिर्सोर्ट, अलजाना रिर्सोर्ट, ऑपलैंड रिर्सोर्ट एवं सुवान होटल के निदेशकों ने 700 कमरे इस ट्रैवल मार्ट के लिए आरक्षित करने का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।

इसी के साथ ट्रैवल मार्ट में कोटा जनरेटर एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप नामा ने कहा कि जितने भी जनरेटर सेट व लाइट लगेगी वह संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल एवं सचिव अंकित जांगिड़ ने कहा ट्रेवल मार्ट में इवेंट संस्था की इवेन्ट सम्बंधित सभी व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। कोटा टेंट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सचिव गुरमीत सिंह ने भी टेंट व्यवस्था मे सहयोग का भरोसा दिलाया है।

उम्मेद भवन पैलेस के चेयरमेन जयदेव सिंह ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी के प्रयासों की आवश्यकता है। यह एक बहुत बड़ा आयोजन है, जिसके माध्यम से हम हमारी संस्कृति, पुरातत्व संपदा, ऐतिहासिक धरोहर, यहां की कलाकृति, विरासत के साथ-साथ कोटा हाड़ोती के सभी रमणीय पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन और अवलोकन के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा।

फेडरेशन उपाध्यक्ष एवं हरियाली रिसोर्ट के निदेशक अलोकिक जैन ने कहा कि बाहर से आने वाले अतिथियों को अतिथि सत्कार के लिए यहां आमजनों के साथ व्यवसाईयो को भी तैयार रहना होगा। ताकि बाहर से आने वाली अतिथियों का आतिथ्य सत्कार करने में हम सभी कोई कमी नहीं छोड़ें।

पर्यटन विकास सलाहकार कोटा इंटेक के अध्यक्ष निखलेश सेठी ने कहा कि उनको ट्रैवल मार्ट के पहले शहर के सभी पर्यटन स्थलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा। शहर एवं बाजारो को स्वच्छ अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास के साथ-साथ सभी स्थलों को हैरिटेज लुक देने का प्रयास करना होगा।

चंबल फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष कपिल सिद्धार्थ ने कहा कि हमें हाड़ोती को फिल्म सिटी की दिशा में भी आगे ले जाना होगा, ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो सके। क्योंकि यहां के पर्यटन स्थल बहुत ही सुंदर है। ताकि फिल्मो के माध्यम से यहां के पर्यटन स्थलों का फिल्मों के माध्यम से देश-विदेश में प्रचार प्रसार हो सकेगा।

हाड़ोती फॉरेस्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के वाइस चेयरमैन कोशल बंसल ने कहा कि ट्रेवल मार्ट में आने वाले सभी अतिथियों को कोटा की वाइल्ड लाइफ, चंबल सफारी, मुकुंदरा अभ्यारण्य, ‘चंबल नौकायन सहित सभी पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। ताकि आने वाले अतिथियों को हाड़ोती के पर्यटन के बारे में और यहां की वाइल्डलाइफ और एडवेंचर टूरिज्म के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके।

फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं होटल सूर्या रॉयल के निर्देशक सूर्या राजावत ने कहा ट्रेवल मार्ट में हमें सर्वाधिक ध्यान बाहर से आने वाले ट्यूर ऑपरेटर्स के साथ B2B मीटिंग करना होगा। फेडरेशन की बूंदी ईकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी ने कहा कि ट्रेवल मार्ट के साथ-साथ हमें बाहर से आने वाली सभी ट्यूर एजेंसियों ट्यूर आपरेटर्स को हाड़ोती के सभी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाना चाहिए और दो तरह की आइटनरी बनाई जाए। इसमें तीन दिवसीय भ्रमण में कोटा बूंदी को जोड़ा जाए एवं पांच दिवसीय आइटनरी में कोटा बूंदी बांरा झालावाड़ के पर्यटन सर्किट को जोड़ा जाए।

फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि इन सभी व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए शीघ्र ही समितियों के सदस्यों की घोषणा की जाएगी। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के प्रचार प्रसार में सबसे ज्यादा ध्यान प्रचार प्रसार पर केंद्रीत होगा। उसके चलते 20 हजार सेविनियर और 50 हजार फोल्डर छपवाये जा रहे हैं।

माहेश्वरी ने होटल फेडरेशन एवं अन्य संस्थाओ के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में सदस्यो ने एक ही दिन में 700 कमरों को आरक्षित कर एक नया उदाहरण पेश किया है।