ट्रैवल मार्ट की तैयारियों को लेकर होटल फेडरेशन की बारां इकाई की बैठक में मंथन
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की तैयारियों को लेकर एक बैठक बारां के एक निजी होटल पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की।
महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि बैठक में बारां जिले के पर्यटन क्षेत्र का कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के दौरान बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किए जाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा सभी पदाधिकारियों से कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में बारां इकाई द्वारा एक बड़ा पांडाल लगाने एवं सभी होटल व्यवसाइयों द्वारा अपने-अपने होटल की स्टाल लगाकर बारां क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किए जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स के लिए ट्रैवल मार्ट के समय समापन समारोह के बाद एक फेम टूर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स युट्यूबर्स, इन्ज्यूलर्स को कोटा के साथ-साथ बूंदी, बारां एवं झालावाड़ के पर्यटन स्थलों का अवलोकन एवं भ्रमण करवाया जाएगा।
माहेश्वरी ने कहा कि इस दौरान प्रशासन के साथ मिलकर पर्यटन स्थलों में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए भी हमे प्रयास करने की हमें जरूरत है, ताकि इन पर्यटन स्थलों के बारे में आने वाले पर्यटकों के बीच एक अच्छा संदेश राष्ट्रीय स्तर पर दे सकें।
इस अवसर पर बारां इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, सचिव जगदीश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष मुरारी धाकड़ ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में बारां जिले के पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन करने के लिए वे लोग एक बड़ा पांडाल लगाएंगे। सभी होटल व्यवसाय इसमें अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि वे इस दौरान बारां के पर्यटन स्थलो का अवलोकन करने वाले अतिथियों का भरपूर आतिथ्य सत्कार करेंगे। जिला प्रशासन से कोटा ट्रैवल मार्ट से पूर्व यहां की मूलभूत सुविधाओं को सुधारने एवं यहां के सभी पर्यटक स्थलों को भी दुरुस्त किये जाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाए जाने के दौरान कहा कि यहां और भी बहुत रमणीय पर्यटन स्थल हैं , उनको भी इसमें शामिल किया जाए। इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया द्वारा कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की तैयारियों को लेकर संपूर्ण जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि पूरी हाडोती में ट्रेवल मार्ट को लेकर भारी उत्साह है और जिस तरह से हाड़ोती के व्यवसाई एवं पर्यटन से जुड़े लोगों द्वारा स्टाले बुक करवाई जा रही हैं, उतनी मात्रा में एक ही क्षेत्र में अन्य ट्रैवल मार्ट में बुकिंग नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा हाड़ोती की स्टालो को लगाकर देश भर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स को बताना है कि यहां बड़े-बड़े ग्रुप हाड़ोती क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं सेवाएं दे रहे हैं।
वे ट्रेवल मार्ट में इस बात को पूरी तरह से गलत साबित कर देंगे कि हाड़ोती में आने वाले पर्यटकों के लिए अन्य पर्यटक स्थलों के अनुपात में सुविधा उपलब्ध नहीं है।
बैठक में सेवीनियर समन्वयक रिषभ भार्गव एवं बारां इकाई के महेंद्र शर्मा, कपिल देव शर्मा, धर्मेंद्र सुवालका, विष्णु शुक्ला, मनोज अग्रवाल, हर्ष विजय, शिवम सिंघल, मोहम्मद अशफाक, अरुण गालव, प्रद्युम्न शर्मा डॉक्टर हेमंत गोयल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

