कोटा। तीन दिवसीय हाडौती ट्रैवल मार्ट का आयोजन 2 से 4 जनवरी तक कोटा में किया जाएगा। पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान को इसका सहमति पत्र जारी कर दिया गया है। इसी के साथ एवं इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।
यह जानकारी होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने रविवार को पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष से कोटा में हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के आयोजन के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह द्वारा भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके पीछे उनका यही उद्देश्य रहा है कि राज्य के जो संभाग पर्यटन स्थलों के दृष्टिकोण से संपूर्ण वरीयता रखते हैं और जहां पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन क्षेत्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के मानचित्र पर लाया जाए।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी के पिछले दिनो होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा आयोजित एक समारोह में कोटा में हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के आयोजन का प्रस्ताव रखा था।
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने समारोह में घोषणा की थी कि राज्य की अर्थव्यवस्था का पर्यटन मुख्य सोत्र है। हाड़ौती में पर्यटन स्थलों की भरमार है, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में यह पर्यटन के मानचित्र पर नहीं आ पा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पूर्णतया कटिबद्ध है। उन्होंने कहा था पर्यटन को बढ़ाने वाले कार्यक्रम राज्य के हर संभाग में आयोजित करेंगे, जैसे पर्यटन महोत्सव, ट्रैवल मार्ट आदि के आयोजन संभाग स्तर पर होंगे। हाड़ौती संभाग इसके लिए सबसे उपयुक्त है।
उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में ट्रेवल मार्ट का आयोजन सिर्फ जयपुर में ही होता आया है। राज्य में जयपुर के बाहर पहली बार ट्रैवल मार्ट का आयोजन संभाग स्तर पर कोटा में आयोजित किया जाएगा। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पर्यटन विभाग को निर्देश देकर कोटा में हाड़ौती ट्रेवल मार्ट आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त किया।
माहेश्वरी ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी कोटा में ट्रेवल मार्ट आयोजित करने के लिए पत्र लिखा गया था। उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस आयोजन के प्रति अपनी सहमति जाहिर की थी। उनकी प्रेरणा और सहयोग से यह संभव हो पाया है।
इसी के साथ विधायक संदीप शर्मा ने भी जब बजट में उदयपुर और जोधपुर में ट्रेवल मार्ट का प्रस्ताव आया तो उन्होंने विधानसभा में कोटा में भी ट्रेवल मार्ट आयोजित करने का मामला उठाया था।
उन्होंने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों के साथ उप मुख्यमंत्री एवं पयर्टन मन्त्री दीया कुमारी से मिलकर कोटा व हाड़ौती में पर्यटन विकास के लिए ट्रैवल मार्ट का आयोजन कोटा में करने का आग्रह किया था। इस पर उप मुख्यमन्त्री दीया कुमारी ने अपनी सहमति जाहिर की थी।
माहेश्वरी व पाडिया ने पत्रकारों को बताया कि कोटा हाडौती ट्रैवल मार्ट का आयोजन 2-3-4 जनवरी 2026 को कोटा मे किया जाएगा। इसका MOU जयपुर में करने की तैयारियां की जा रही हैं। MOU होने के बाद ट्रेवल मार्ट के संपूर्ण आयोजन की विधिवत घोषणा पर्यटन विभाग राजस्थान एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान व कोटा डिवीजन द्वारा जयपुर में की जाएगी।
माहेश्वरी व पाडिया ने बताया कि वर्तमान स्थिति में कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने एवं हाड़ौती एवं कोटा को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा और राष्ट्रीय स्तर पर कोटा व हाडौती को पर्यटन के दृष्टिकोण से पहचान मिलेगी।
उन्होंने बताया कि कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट में हाडौती के पर्यटन से संबंधित होटल व्यवसाय, ट्रैवल एजेंट, डेस्टिनेशन वेडिंग प्लानर, इवेंट से जुड़े लोग, कैटर्स हेरिटेज धरोहर, हाड़ौती का प्रसिद्ध व्यवसाय कोटा स्टोन, कोटा कचोरी, कोटा साड़ी, कोटा कोचिंग, बूंदी के चावल, रामगंज मंडी का धनिया, मेडिकल टूरिज्म, कोचिंग टूरिज्म, वाटर स्पोर्ट, हवाई सेवा और भी कई विभाग एवं पर्यटन विभागो की स्टालें लगाई जाएंगी।
हाड़ौती के पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे: उन्होंने बताया कि इसमें हाड़ौती के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों कोटा में गडरिया महादेव, मुकंदरा अभ्यारण्य, चंबल नदी, चम्बल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, मथुराधीश मन्दिर, खड़े गणेशजी मन्दिर, बूंदी में जेत सागर, नवल सागर, रामगढ़ अभ्यारण्य, तारागढ किला चोरासी खम्भो की छतरी, बांरा में रामगढ़ कैटर्स, भण्डदेवरा, सोरसन अभ्यारण्य, झालावाड़ में गागरोन का किला, सूर्य मन्दिर सहित कई पर्यटनों की स्थलों की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेवल मार्ट में संपूर्ण भारत से बड़े-बड़े टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, वेडिंग प्लानर, यूट्यूबर, सोशल मीडिया, इवेंट प्लानर, मीडिया से संबंधित लोग आते हैं। अपनी स्टालें लगाते हैं। इसमें लगभग 1500 लोगों के शामिल होने की सम्भावना है।
ट्रेवल मार्ट में B2B मीटिंग का आयोजन होता है। मीटिंग पहले से ही तय होती है और एजेंट और कंपनी शेयर के पर्यटन स्थलो के भ्रमण करने का एक टूर पैकेज आपस में तय करके उसे क्षेत्र को टूरिज्म सर्किट पर लाने का प्रयास करते हैं।
20 हजार सोविनियर का वितरण: माहेश्वरी ने बताया कि ट्रेवल मार्ट में हाड़ौती के विभिन्न पर्यटन स्थलों की छोटी-छोटी फिल्में बनाकर दिखाई जाएंगी। साथ ही ट्रेवल मार्ट में हाड़ौती के पर्यटन स्थलों एवं पर्यटन से जुड़े व्यवसाय, सुविधाओं का चित्रण व विवरण की परिपूर्ण सेविनियर की 20 हजार प्रतियां छपवाकर वितरित की जाएंगी। उनका विमोचन भी ट्रेवल मार्ट किया जाएगा।

