हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की डॉक्यूमेंट्री देख देशभर के टूर ऑपरेटर एवं डायरेक्टर्स हुए अभिभूत
दिल्ली/ कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा दिल्ली में सोमवार को आयोजित रोड शो के पश्चात स्टेक होल्डर मीट में देश भर से आए 300 से अधिक टूर कंपनियों के सीइओ एवं पर्यटन से जुड़े लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि रोड शो के प्रथम सेशन का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उद्घाटन करते हुए कोटा हाड़ोती टूरिज्म पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म की लॉन्चिंग कर उसको देखा।
इस दौरान संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में आयोजित स्टेक होल्डर मीट के दूसरे सेशन के मुख्य अतिथि इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष गोयल थे। अध्यक्षता इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजेश गोयल, एसोसियेशन आफ डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष विवेक खन्ना एवं राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष हेम सिंह थे।
इस अवसर पर स्टेक होल्डर मीट को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र गोयल ने कहा कि कोटा बहुत ही सुंदर शहर है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में जिस तरह से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है, वह काबिले तारीफ है। यहां पर पुरा संपदा, ऐतिहासिक धरोहर, किले, दो दो अभ्यारण्य, आधुनिक शैली के पर्यटन स्थल खासकर चम्बल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क जिनके बारे में हमें बताया गया है। ऐसे पर्यटन स्थल देश ही नहीं विश्व में भी कहीं नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट मे कोटा में टूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटन से जुड़ी हस्तियों को लायेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्यटक नई डेस्टिनेशन को तलाश रहे हैं। क्योंकि सभी पुरानी टूरिस्ट डेस्टिनेशन देखकर पर्यटक नई डेस्टिनेशन को दिखाने के बारे में बात करता है जिस तरह से हाड़ोती को नई डिस्टेंस के रूप में दर्शाया गया है।
निश्चित ही आने वाले समय में हाड़ोती राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई टूरिज्म डेस्टिनेशन बनेगा। उन्होंने वहां पर मौजूद सभी टूर ऑपरेटर्स को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में अपनी भागीदारी निभाने के साथ-साथ हाड़ोती को आइटनरी में शामिल करने के बारे में कहा।
एसोसियेशन डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ ऑल इंडिया के अध्यक्ष विवेक खन्ना ने स्टेक होल्डर मीट को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा का पत्थर पर्यटक नगरी पर बोलेगा। उन्होंने कहा कि हम आश्चर्यचकित हैं कि अब तक आप क्यों इस दिशा में ध्यान नहीं दे पाए। कोटा शिक्षा नगरी के रूप में तो पूरे देश में विख्यात है, किन्तु पर्यटन की दिशा में क्यों ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि आज भारतीय विदेश में जाकर पर्यटन के लिए लाखों रुपया खर्च करते हैं, जबकि हमारे पास भरपूर पर्यटन स्थल है। जिस तरह से डॉक्यूमेंट्री फिल्म के द्वारा हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल से कहीं कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के बाद हाड़ोती देश नहीं विश्व के पर्यटन की नई डेस्टिनेशन मानचित्र के रूप उभरेगी ।
एसोसियेशन डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ ऑल इंडिया राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष हेम सिंह ने बताया कि हमारी संस्था की शाखाएं पूरे देश में फैली है हमने ऐसा ऐतिहासिक भव्य आयोजन जो देश की इतिहास में पहली बार भारतीय स्वदेशी पर्यटन को बढ़ाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से उनके नेतृत्व में संसद भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।
भारतीय पर्यटन में एक नया इतिहास रचा गया है, जिस तरह से हमारा यहां पर हम सबका स्वागत आतिथ्य सत्कार भोजन एवं संसद भवन भ्रमण करने की जो व्यवस्था लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा की गई है, उसके लिए हम लोकसभा अध्यक्ष एवं होटल फेडरेशन राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी का आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी वजह से आज हमें लोकसभा और संसद देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इसके लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हाड़ोती में ऐतिहासिक विरासत जीवन संस्कृति प्राकृतिक सुंदरता के कारण अपार अवसर प्रदान कर रही है। यहां मुख्य रूप से मुकुंदरा अभ्यारण्य रामगढ़, अभयारण्य चंबल सफारी ऐतिहासिक किले, झीलों एवं आधुनिक शैली के पर्यटक स्थलो की भरमार है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि हाड़ोती के पर्यटन स्थल यहां की कचोरी, कोटा डोरिया, हमारी संस्कृति, हमारा स्वादिष्ट भोजन आपके आतिथ्य सत्कार के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम सब हाड़ोती में आपका स्वागत करने के लिए आतुर हैं।
आप स्वयं भी और आपके साथी परिवारों को भी यहां पर भेजें और हाड़ोती के खूबसूरत पर्यटन स्थलों का अवलोकन कराएं। इसका प्रचार प्रसार करें, जिसे हाड़ोती आने वाले समय में पर्यटक नगरी के रूप राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। उन्होंने वहां मौजूद सभी ट्यूर आपरेटर्स को कोटा हाडोती ट्रेवल मार्ट में आने का आमंत्रण दिया, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर आने की स्वीकृति प्रदान की।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की कोर कमेटी एवं एडवाइजर बोर्ड के सदस्य रिषभ भार्गव एवं निमेश पाराशर ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की संपूर्ण जानकारी देते हुए हाड़ोती भ्रमण के लिए 3 से 5 दिन की आइटनरी की जानकारी दी ।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पांडिया ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार भारतीय पर्यटन को स्वदेशी पर्यटन के रूप में टूर ऑपरेटरों को संसद के परिसर में आमंत्रित कर पर्यटन को बढ़ाने एवं हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए इस तरह का ऐतिहासिक आयोजन किया।
इस रोड शो एवं स्टेक होल्डर मीट में दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू कश्मीर, पंजाब, असम सहित राजस्थान और मध्य प्रदेश के टूर ऑपरेटरों को पूरा आतिथ्य सत्कार किया गया। साथ ही सभी को हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का ब्रोशर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने का आमंत्रण पत्र दिए गए।





