नई दिल्ली। Stock Market Update: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी की आज मंगलवार को ग्रीन ओपनिंग हुई है।
सेंसेक्स महज 5 अंक ऊपर 76335 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 79.95 अंकों की बढ़त के साथ 23165 पर खुलने में कामयाब रहा। सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स 405 अंक या 0.53% चढ़कर 76,735 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ ओपन हुआ। सुबह 9:30 बजे यह 112.95 अंक या 0.49% चढ़कर 23,198.90 पर कारोबार कर रहा था।
सुबह 10:10 बजे शेयर मार्केट में तेजी के बीच अडानी ग्रुप के शेयरों ने वापसी की है। अडानी पावर में 10 फीसद से अधिक की उछाल है। अडानी ग्रीन एनर्जी में 7.70 पर्सेंट की तेजी है। अडानी एंटरप्राइजेज 4 पर्सेंट ऊपर है। अडानी विल्मर और अडानी पोर्ट्स भी बढ़त पर हैं। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी करीब 7 पर्सेंट की उड़ान भर रहा है। एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी भी उड़ान भर रहे हैं।
इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 380 अंकों की बढ़त के साथ 76710 के लेवल पर पहुंच गया है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स में जोमैटो 2.80 पर्सेंट के साथ 233.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, स्टेट बैंक में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। वहीं, एचसीएल टेक के शेयर क्रैश हो गए हैं और करीब 8 पर्सेंट टूटकर 1831 के आसपास ट्रेड कर रहे हैं।

