हरे निशान पर बाजार, सेंसेक्स 176 अंक बढ़ कर 84855 पर, निफ्टी 25900 के पार

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को लगभग सपाट शुरुआत की। बीते दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में हल्की मजबूती देखने को मिली।

वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों और अमेरिका के रोजगार आंकड़ों के स्पष्ट दिशा न देने के कारण निवेशक सतर्क नजर आए। अमेरिकी रोजगार डेटा से ब्याज दरों के भविष्य के रुख को लेकर कोई ठोस संकेत नहीं मिला, जिससे बाजार की धारणा सीमित दायरे में बनी रही।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 175.80 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 84,855.66 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 64.00 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 25,924.10 अंक पर आ गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,856 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:28 बजे यह 169.35 अंक या 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 84,849.21 पर ट्रेड कर रहा था।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी सपाट रुख के साथ 25,902 अंक पर खुला। सुबह 9:30 बजे यह 54.15 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,920 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

ग्लोबल मार्केटस के संकेत
एशियाई बाजारों में ज्यादातर बुधवार को गिरावट में रहे। निवेशकों ने जापान से आए नए व्यापार आंकड़ों का मूल्यांकन किया। जापान का निक्केई 225 0.14% फिसला। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 0.21% नीचे रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी क्षेत्रीय रुझान के उलट 0.5% बढ़ा।

अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। S&P 500 लगातार तीसरे दिन गिरा और 0.24% नीचे बंद हुआ, क्योंकि निवेशक नवंबर की रोजगार रिपोर्ट के देर से जारी होने को पचा रहे थे। टेक-प्रधान नैस्डैक कंपोज़िट 0.23% बढ़ा, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.62% गिर गया।